रिपोर्ट-जितेंद्र कुमार जायसवाल
डीबीयस न्यूज़, सिद्धार्थनगर: विकासखंड डुमरियागंज के ग्राम मिश्रौलिया में एन.आर.एल.एम. के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूह द्वारा नर्सरी संचालित की है, जिसमें 20000 पौधे लगाए गए है l विकास खंड परिसर में समूह के पौध के विक्रय हेतु स्थान दिया गया है l मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा समूहों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 4 पौधा खरीदा गयाl समूह की दीदी द्वारा बताया की मनरेगा से अभिसरण कर 32 पिट का वर्मी कंपोस्ट प्लांट बनवाया जा रहा है, जिससे समूह की नर्सरी को जैविक खाद मिलेगी जिसे और लाभ होगा l