फिरोज अली को मुंबई से लखनऊ लाते वक्त पलटी पुलिस की इनोवा कार
यूपी पुलिस ने बताया कि इस सड़क हादसे में गैंगस्टर एक्ट में वांटेड फिरोज अली की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सब इंस्पेक्टर जगदीश प्रसाद और कांस्टेबल संजीव घायल हो गए। उन्हें राजगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक फिरोज अली पर लूट और चोरी के छह मुकदमे दर्ज थे। कोर्ट ने उसके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया था। वह फरार चल रहा था। यूपी पुलिस ने फिरोज को मुंबई से गिरफ्तार किया था फिरोज मुंबई के नाला सोपारा इलाके की झुग्गी बस्ती में रह रहा था। मुंबई से फिरोज की गिरफ्तारी के बाद पुलिस टीम शनिवार को लखनऊ के लिए रवाना हुई। रविवार सुबह साढ़े छह बजे हादसा हो गया। हादसे में फिरोज की मौत हो गई। अफजल खान का हाथ फ्रैक्चर हुआ है। पुलिसकर्मी संजीव, जगदीश प्रसाद व वाहन चालक सुलभ मिश्रा को भी चोटें आई हैं। उसे कोर्ट में पेशी के लिए लखनऊ लाया जा रहा था। पुलिस गाड़ी पलटने की इस घटना ने एक बार फिर लोगों को गैंगस्टर विकास दुबे एनकाउंटर की याद दिला दी।
यह भी देखे-
https://www.youtube.com/channel/UCAOy3ahNtqIMSyK2Q3ztY2g
इसी तरह बीते 2 महीने पहले गैंगस्टर विकास दुबे को उज्जैन से लाते वक्त पलटी थी पुलिस की गाड़ी
आपको बता दें कि कानपुर के बिकरु गांव में 2 जुलाई की रात 8 पुलिसकर्मियों की हत्या करने के बाद फरार गैंगस्टर विकास दुबे को भी उज्जैन से यूपी वापस लाते वक्त पुलिस की गाड़ी पलट गई थी। तब यूपी पुलिस के अधिकारियों ने बताया था कि कानपुर से 17 किलोमीटर पहले सड़क पर अचानक मवेशियों का झुंड आ गया।
ड्राइवर ने उन्हें बचाने के चक्कर में गाड़ी पर संतुलन खो दिया। पुलिस की महिंद्रा टीयूवी गाड़ी बीच रास्ते में पलट गई थी। पुलिस ने बताया कि हादसे का फायदा उठाकर गाड़ी में बैठा गैंगस्टर विकास दुबे एक पुलिसकर्मी की पिस्टर छीन भागने लगा। इस दौरान उसने पीछा कर रहे पुलिस जवानों पर गोली चलाने का प्रयास किया। जवाबी गोलीबारी में विकास दुबे को पुलिस की तीन गोलियां लगीं और उसकी मौत हो गई थी।
दो पुलिसकर्मियों सहित चार लोग घायल
गुना के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि वाहन पलटने से उसमें सवार आरोपित की मौत हो गई है। पुलिसकर्मियों समेत अन्य लोग घायल हुए हैं। मामले की न्यायिक जांच के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश से निवेदन किया गया है।