डी बी एस न्यूज,महराजगंज: फरेंदा, कोल्हुई व बृजमनगंज थाने की पुलिस ने फरेंदा के ब्लाक प्रमुख राम प्रकाश सिंह के दोनों आवासों पर शनिवार को सुबह करीब 11 बजे छापा मारा पर प्रमुख व बीडीओ पर हमला करने वाले आरोपित नहीं मिले। खंड विकास अधिकारी फरेंदा प्रद्युम्न नारायण द्विवेदी पर बुधवार को दोपहर में हमला करने वाले चार आरोपितों को संरक्षण देने के शक में तीन थानों की पुलिस ने ब्लाक प्रमुख के फरेंदा और परसिया खुर्द स्थित आवासों पर छापा मारा। अब तक की जांच में पता चला है कि अधिकारी पर हमला करने वालों को फरेंदा के कद्दावर नेता संरक्षण दे रहे हैं। इन संरक्षणदाताओं को सूचीबद्ध कर कार्रवाई की योजना बनाई गई। सफाई कर्मी निर्भय शाही के क्रिया कलापों की भी जांच शुरू करा दी गई है, और आरोप सिद्ध होने पर विधिक कार्रवाई का निर्णय लिया जा चुका है।
फरेंदा ब्लाक प्रमुख के दोनों आवासों पर छापा पड़ने के बाद हमलावरों को संरक्षण देने वालों में हड़कंप मच गया है वहीं तीन क्षेत्र पंचायत सदस्यों समेत चारों हमलावर नेपाल भागने की फिराक में हैं। हालांकि पुलिस ने नेपाल सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी है। अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष कुमार शुक्ल ने बताया कि शुक्रवार को पकड़े गए फरेंदा के एडीओ पंचायत गुलाब प्रसाद पाठक से रात में पूछताछ की गई पर बीडीओ पर हमला कराने की पुष्टि न होने पर शनिवार को एडीओ गुलाब पाठक को फरेंदा थाने से छोड़ दिया गया। एएसपी ने फरेंदा प्रमुख के दोनों आवासों पर छापा पड़ने की पुष्टि की। कहा कि खंड विकास अधिकारी पर हमला करने व कराने वालों के साथ ही संरक्षणदाताओं की गिरफ्तारी अति शीघ्र हो जाएगी। 26 दिसंबर को दोपहर में बीडीओ फरेंदा पर हमला, कार्यालय में तोड़फोड़,विभूति पांडेय, दिनेश समेत चार के खिलाफ केस,27 दिसंबर को हमलावरों के सात ठिकानों पर छापा, दो संदिग्धों को पुलिस ने उठाया ,28 दिसंबर को डीएम ने मीटिंग में आए एडीओ पंचायत गुलाब प्रसाद पाठक को पुलिस के हवाले किया, 29 दिसंबर को एडीओ पंचायत को छोड़ा गया, ब्लाक प्रमुख के आवास पर पुलिस का छापा ।