डीबीएस न्यूज, महराजगंज: उत्तर प्रदेश विधान परिषद के पूर्व सभापति गणेश शंकर पाण्डेय की भाभी सुमित्रा देवी (पत्नी स्व कृपा शंकर पांडेय) का दुःखद निधन हो गया।
जिनका दाह संस्कार आज दोपहर 12 बजे गोरखपुर राजघाट पर होगा।
कौन हैं गणेश शंकर पांडेय :
गणेश शंकर पांडेय हरिशंकर तिवारी के भांजे हैं और उनके राजनीति का प्रमुख केंद्र गोरखपुर ही रहा है। गोरखपुर में हरिशंकर तिवारी का आवास हाता के ही नाम से चर्चित है। गणेश शंकर पांडेय ने 2017 का विधानसभा चुनाव महराजगंज के पनियरा विधानसभा सीट से लड़ा था, जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा था । गणेश शंकर पांडेय चार बार स्थानीय निकाय क्षेत्र से विधानपरिषद के लिए ही चुने जाते रहे हैं।