डीबीएस न्यूज, महराजगंज: पूर्व सांसद कुंवर अखिलेश सिंह अपने दो दिवसीय दौरे पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव से मिल विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किये।
गौरतलब है कि 6 और 7 नवंबर को लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय पर महराजगंज के पूर्व सांसद कुंवर अखिलेश सिंह अपने दो दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात किया। उनके साथ उनके बेटे कुंवर कुनाल सिंह भी मौजूद रहे।

बातचीत के दौरान राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव 2022 की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान पूर्व सीएम ने तमाम विषयों पर विस्तार से चर्चा करते हुए भविष्य की रणनीति तय करने को लेकर मार्गदर्शन दिया। इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री को जिले की समस्याओं से अवगत कराया।
डीबीएस न्यूज से बातचीत में पूर्व सांसद श्री सिंह ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री जी से दो दिवसीय बैठक कर पार्टी को और मजबूती और पार्टी विस्तार पर चर्चा किया गया। साथ ही आगामी विधानसभा 2022 के चुनावी रणनीति केे संबंध में चर्चा करते हुए उनसे जानकारी प्राप्त की।
हालांकि कुंवर अखिलेश सिंह के पूर्व मुख्यमंत्री से मिलने के बाद नौतनवां नगर क्षेत्र में चुनावी हलचल साफ तरीके से तेज हो गयी है। लोगो मे बिभिन्न ख्याली पुलाव पकने शुरू हो गए है। हालांकि कुंवर अखिलेश सिंह को पूर्व सीएम अखिलेश यादव का करीबी माना जाता है उनके इस मुलाकात के बाद कहीं न कहीं इस धारणा को और बल मिलता हुआ नजर आ रहा है। फिलहाल इस लोकतंत्र में जनता ही जनार्दन है।