डी बी एस न्यूज, महराजगंज: पोषण अभियान के अंतर्गत डिस्ट्रीक रिसोर्स ग्रुप डीआरजी द्वारा ब्लाक रिसोर्स ग्रुप बीआरसी की इंक्रिमेंटल लर्निंग एप्रोच आइएलए के माड्यल संख्या एक की दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन विकास भवन के सभागार में किया गया। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी ब्रजेंद्र कुमार जायसवाल ने मासिक बैठक के महत्व पर प्रकाश डाला और योजना तैयार कर मातृ शिशु मृत्यु दर और कुपोषण को कम करने पर जोर दिया। प्रशिक्षण में दौरान मनोज कुमार शुक्ल सीडीपीओ, मोहम्मद आसिफ खान स्वस्थ्य भारत प्रेरक एवं सरोज पांडेय आदि ने महत्वपूर्ण टिप्स दिए।