डी बी एस न्यूज,महराजगंज: राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में लापरवाही दिखाना परिषदीय के दो एनपीआरसी समेत 11 जिम्मेदारों को भारी पड़ गया। बेसिक शिक्षा विभाग ने कार्यक्रम का ठीक से क्रियान्वयन न किए जाने के मामले में दो एनपीआरसी, तीन प्रधानाध्यापक, चार शिक्षकों का वेतन व दो शिक्षामित्रों का मानदेय रोक दिया है। सभी को एक सप्ताह के अंदर साक्ष्य सहित स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए परिषदीय विद्यालयों के बच्चों व समस्त स्टाफ की उपस्थिति का निर्देश दिया गया था। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई आख्या के मुताबिक नौतनवा ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय चड़लहा, प्राथमिक विद्यालय बैरिया बाजार, प्राथमिक विद्यालय राजधानी, प्राथमिक विद्यालय पैसिया बाबू तथा प्राथमिक विद्यालय कोहरगड्डी में बच्चों की उपस्थित काफी कम पाई गई। बच्चों के कम उपस्थिति पर चड़लहा के प्रभारी प्रधानाध्यापक लक्ष्मण राम, बैरिया के एनपीआरसी उमेश प्रसाद, शिक्षक गणेश प्रसाद का वेतन तथा शिक्षामित्र प्रेमलता व सोनी का मानदेय बाधित कर दिया। प्राथमिक विद्यालय राजधानी के शिक्षक रमेश मिश्र, विवेक पटेल व मुन्नालाल कौशल, प्राथमिक विद्यालय पैसिया बाबू के प्रधानाध्यापक प्रमोद त्रिपाठी, कोहरगड्डी के प्रधानाध्यापक सफायत अली व एनपीआरसी मनौवर अली का वेतन बाधित कर दिया गया है।