डीबीएस न्यूज़, महाराजगंज :जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार झंडारोहण पश्चात गाँधी जी सादा जीवन उच्च् विचार व जीवन में नशा से मुक्त भाव को देखते हुए जीवन में नशा मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत आजीवन नशा न करने की शपथ दिलायी गयी । शपथ में स्वयं नशा से मुक्त रहकर औरो को भी नशा छोडने की प्रेरणा व प्रोत्साहित करने की संकल्प लिया गया । इसी प्रकार सभी कार्यालया अध्यक्षो द्वारा अपने अपने कार्यालयो पर झण्डारोहण किया गया तथा महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रो पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रध्दासुमन दी गयी ।
जिलाधिकारी द्वारा सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी में गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन -संषर्ष,उनकी देश सेवा व जीवन मूल्यो पर प्रकाश डालते हुए निर्बल एंव कमजोर के प्रति कल्याण सम्बन्धी शासन की योजनाओ से अन्त्योदय की अवधारणा,भावनात्मक एकता, राष्ट्रीय एकता एंव अखण्डता की भावनाओ के साथ कार्य करने को कहा । उन्होने कहा कि निर्बल व कमजोर ब्यक्तियो की सामाजिक दृष्टिकोण में लाना अति आवश्यकता है उनके कार्यो के प्रति सहानुभूति रखें । कोई भेदभाव न अपनाया जाये । इसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में पौध भी लगाया गया ।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी कुन्ज बिहारी अग्रवाल, अपर एस डी एम अविनाश कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी शालीग्राम, रामप्रभेश, श्रीनाथधर दुबे, देवेन्द्र प्रताप सिहं, अरूण मौर्य सहित सभी अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।