डीबीएस न्यूज, गोरखपुर: दूरदर्शन के चर्चित धारावाहिक रामायण में सीता माता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया ने आज गोरखनाथ मन्दिर पहुंच कर गुरु गोरखनाथ जी का दर्शन कर आशीर्वाद लिया।
महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य करने वाली वीरांगना संस्था की तरफ से सरस्वती विद्या मंदिर, आर्यनगर में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने गोरखपुर पहुंची थी दीपिका चिखलिया।
दीपिका चिखलिया ने अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा कि गोरखपुर प्रतिभाओं की धरती है। इस संस्था के माध्यम से प्रतिभाओं को बेहतर कार्य करने का अवसर मिलेगा।
दीपिका चिखलिया व नेपाली फिल्मों के सुपर स्टार शिव श्रेष्ठ के हाथों 21 महिलाएं वीरांगना सम्मान से सम्मानित हुईं। गोरखनाथ मंदिर के कार्यालय सचिव द्वारिका तिवारी को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया गया। कार्यक्रम में कुल 60 लोगों को सम्मानित किया गया।
रिपोर्ट – चंद्रप्रकाश त्रिपाठी