रिपोर्ट- एडवोकेट रवि प्रकाश मिश्र
डीबीएस न्यूज, रतनपुर: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ अब निर्णायक मोड़ आ रहा है। जल्द ही कोरोना वैक्सीन मिलने के अनुमान को लगाते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से तैयारी तेज की जा रही है। वैक्सीन लगाने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को निपुण बनाया जा रहा है।
जनपद के ब्लॉक रतनपुर में कोविड19 बैक्सीन के बारे में रतनपुर सी एच सी पर गुरूवार को आगनवाडी कार्यकत्रियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। कोविड 19 बैक्सीन के बारे में आँगनबाडी कार्यकत्रियों को जागरूक किया गया।प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य था कि आंगनवाड़ी कार्यकत्री गाँव में जाकर लोगों को जागरूक करेंगी।
इस अवसर पर प्रशिक्षक वी पी एम हरिनाथ यादव, वी सी पी एम मुदिता त्रिपाठी, वी एम सी अरसद हुसैन, आँगनबाडी प्रशिक्षु शोभा श्रीवास्तव,संगीता मिश्रा, मंजूलता पाठक,आशा देवी, पूनम मिश्रा,अनीता यादव,किरन गुप्ता,पुनीता देवी सहित तमाम आँगनबाडी कार्यकर्ता मौजूद रहीं।
कोरोना वैक्सीन के लिए इन्हें मिलेगी प्राथमिकता
टीका लगाने के मानक तय: पहले चरण में करीब 16 हजार कोरोना वैक्सीन आएगी। जिसमें पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाने में वरीयता दी जाएगी। इसके अलावा पहले चरण में ही आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व प्राइवेट अस्पतालों के चिकित्सक व स्टाफ को वैक्सीन लगेगी। दूसरे चरण में पुलिस कर्मियों के अलावा सफाई कर्मियों को टीकाकरण में लगाने में वरीयता प्रदान की जाएगी। तीसरे चरण में 50 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी। चौथे चरण में 50 वर्ष आयु से नीचे के लोगों को टीका लगाया जाएगा।