डीबीएस न्यूज, बरगदवा: स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम सभा देव घट्टी में चोरो ने टुल्लू पम्प उठा ले गए।
आपको बता दे कि देवघट्टी निवासी अमित कुमार वर्मा का चोरों ने थाने से 50 मीटर दक्षिण स्थित इंटरलॉकिंग प्लांट से पानी टुल्लू पंप उठा ले गए।
अमित कुमार वर्मा ने बताया कि उक्त स्थान पर ईट निर्माण होता है प्रार्थी ने वहां पर पानी के लिए टुल्लूपंप लगा रखा था बीते बुधवार की रात में चोरों ने प्लांट पर लगे टुल्लू पंप को चुरा ले गए। पीड़ित व्यक्ति हर रोज के तरह जब अपने प्लांट पर गया तो देखा कि टुल्लू पंप चोर चुरा ले गए हैं। पीड़ित व्यक्ति ने बरगदवा थाने पर पंप गायब होने की तहरीर दी है।
चंद्र प्रकाश त्रिपाठी की रिपोर्ट