डीबीएस न्यूज, नौतनवां/महराजगंज: नौतनवा थाने की पुलिस ने हल्दी डाली डंडा पुल के पास से तमंचा कारतूस सहित मोटरसाइकिल चोर को किया गिरफ्तार।
आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ के निर्देश पर जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए पुलिस चौकस है। इसी संदर्भ में आज नौतनवा क्षेत्र के नेपाल जाने वाली मार्ग स्थित डंडा पुल के पास से नौतनवा थाना अध्यक्ष सुनील कुमार राय उप निरीक्षक अमित कुमार राय कांस्टेबल अमित कुमार सिंह इमरान अहमद और शिवांशु ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि यह चोर अपराधिक प्रवृत्ति का है इसके ऊपर पहले से ही नौतनवा थाने में है चोरी व आयुध अधिनियम के छः मुकदमे दर्ज हैं।
उक्त अभियुक्त रहीम जुलाहा पुत्र जिलेदार जुलाहा उम्र 20 वर्ष औरहवा रोहिणी गांव पालिका थाना धकधई नेपाल का निवासी बताया गया है। इसके पास से एक 315 बोर तमंचा एक जिंदा कारतूस चोली में प्रयुक्त बाइक की मास्टर चाबी व एक मोटरसाइकिल UP 53 X 0428 बरामद हुआ है।
