डीबीएस न्यूज, नौतनवां/महराजगंज: नौतनवा ब्लाक के राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की ब्लॉक इकाई नौतनवां में दो शिक्षक नेताओ ने महासंघ जॉइन कर लिया।
इसमें शिक्षक नेता पवन कुमार शुक्ल और बलवंत सिंह ने प्राथमिक शिक्षक संघ से इस्तीफा देकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की सदस्यता ग्रहण की।
दोनों शिक्षक नेताओ का पूर्व माध्यमिक विद्यालय नौतनवां में महासंघ के ब्लॉक इकाई के सभी पदाधिकारियों ने फूलमाला पहना कर स्वागत किया। वहीं राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला संयोजक ऋषिकेश गुप्त ने गले मिलकर दोनों नेताओ का गर्मजोशी से स्वागत किया और बधाई दी।
दोनों शिक्षक नेताओ ने बताया कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ मजबूती से शिक्षक हित के लिए हर समय खड़ा रहता है। इसलिए महासंघ में विश्वास जमाया है।
