डीबीएस न्यूज, महराजगंज: आज 13 दिसंबर को जनपद के नगर पंचायत घुघली में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर सभासदों ने मोर्चा खोल दिया है। भारी ठंड के बीच वे मिल गेट के पास भूूूूूूख हड़ताल के साथ धरने पर बैठ गए।
भूख हड़ताल और धरने पर बैठे सभासदों ने आरोप लगाया है कि घुघली चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी ने मिलीभगत से नगर पंचायत में करोड़ों का हेरफेर किया है। सभासदों ने सात सूत्रीय बिंदुओं पर फोकस कर निष्पक्ष जांच कराने की बात कही है।
सभासदों ने बताया कि नगर पंचायत भ्रष्टाचार की शिकायतों का बखान कहां तक की जाए। यहां हर कार्य के लिए सुविधा शुल्क लिया जाता है। नगर पंचायत कर्मियों द्वारा सभासदों को न तो मानकों की जानकारी दी जाती है और न तो सभासदों की कोई राय ली जाती है। सभासदों के साथ अमानवीय व्यवहार किया जाता है।
सभासदों ने कहा कि यदि हमारे ऊपर नाजायज दबाव दिया गया तो हम सभी सभासद नगर विकास मंत्री को अपना सामूहिक इस्तीफा सौंप देंगे। सभासदों के समर्थन में कुछ भाजपा कार्यकर्ता और समाजसेवी भी आ कर धरने पर बैठ गए हैं।
धरने पर बैठे सभासदों में अनिल जायसवाल सभासद, राकेश जायसवाल सभासद, वीरेंद्र कुमार सभासद, शम्भू कन्नौजिया सभासद, राकेश जायसवाल सभासद प्रतिनिधि, मेनेजर जायसवाल सभासद, रमेश कुमार सभासद प्रतिनिधि, आदित्य अग्रहरि, भाजपा कार्यकर्ता प्रमोद जायसवाल, मन्नू जायसवाल, शिवेन्द्र उपाध्याय, रवि जायसवाल, अविनाश, भीम बलि यादव, दुर्गेश, अनिल, पंकज आदि शामिल हैं।