सन्तोष कुमार की रिपोर्ट…..
डीबीएस न्यूज़, बृजमनगंज: जनपद महाराजगंज थाना क्षेत्र बृजमनगंज के ग्राम सभा फुलमनहा में देर रात सड़क के किनारे नव वर्ष का जश्न मना रहे लोगों को बेवजह मारने पीटने का मामला प्रकाश में आया है आज लगभग 2:00 बजे दोपहर को भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में सैकड़ों ग्रामीणों के साथ बृजमनगंज थाने का घेराव करते हुए थानाध्यक्ष को हटाने की मांग की। मौके पर फरेंदा सीओ अशोक मिश्र पहुचे उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुनकर जांच कराकर उचित कार्यवाही करने की बात की।
ग्राम प्रधान अमित पासवान ने क्षेत्राधिकारी को तहरीर देते हुए लिखा लगाया कि बीती रात लगभग 11:30 बजे मेरा छोटा भाई अभय कुमार लेहरा बाजार के मुख्य चौराहे के पास कुछ कार्यक्रम कर रहे थे। बृजमनगंज थानाध्यक्ष उक्त मार्ग से जा रहे थे अचानक सिपाहियों के साथ अपनी गाड़ी से कूदकर सभी लोगों को लाठी डंडे से मारने लगे वहां मौजूद महिलाओं को भद्दी मोदी गाली देने लगे कोई बच्चों को भी मारे पीटे। इस घटना से नाराज ग्रामीण उग्र दिखे थाने पर मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन के इस रवैया से नाराज होकर थाने का घेराव किया एवं सीओ से थानाध्यक्ष संजय दुबे को हटाने की मांग की। घटना की सूचना मिलते ही बृजमनगंज थाने पर एडिशनल एसपी निवेश कटियार भी पहुंचे। मौके पर भाजपा कार्यकर्ता राकेश जयसवाल योगेंद्र यादव बबलू चौरसिया दिलीप गुप्ता सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।