डीबीएस न्यूज, नौतनवां: थाना क्षेत्र कैथवलिया उर्फ बरगदही गांव निवासी बालकेश सहनी के पुत्र दिलीप साहनी मोटरसाइकिल दुर्घटना में घायल हो गया।
यह घटना आज बुधवार शाम साढ़े पांच बजे हुई। घटना के संबंध में बताया गया कि युवक हीरो होंडा मोटरसाइकिल से खनुवा से नौतनवां की ओर आ रहा था तभी खनुवा में ही बाइक अनियंत्रित होकर नाली में गिर गया जिससे बाइक सवार दिलीप को सिर में चोटें आई है।
ग्रमीणों के मदद से बेहतर इलाज के लिये घायल युवक को नौतनवां के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जाया गया है। युवक के नाक से खून भी बह रहा था। हालत की बढ़ते गंभीरता को देखते हुए अन्ततः चिकित्सको ने घायल को गोरखपुर रेफर कर दिया है।