रिपोर्ट-जितेंद्र कुमार जायसवाल
डीबीयस न्यूज़, बर्डपुर/सिद्धार्थनगर: लगातार दो दिन से भारी बारिश होने के कारण गांव में जल जमाव की समस्या से जनता परेशान वही खेतों में अधिक पानी लगने से फसल नष्ट और कम पैदावार होने की संभावना से किसान परेशान हैं। वहीं शहरों में जल जमाव, कीचड़ और पानी के निकासी न होने के कारण ग्रामीणों के आवागमन में परेशानी हो रही है। जहां ज़िले में कोरोना महामारी की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है वहीं जल जमाव से संक्रामक बीमारी बढ़ने का खतरा भी बहुत ज्यादा हो गया है। कई गांव के सड़कों बर्डपुर अस्पताल रोड, गोसाईगंज, नन्दूपुर, सोनबरसा, रमनगरा, ठकुरापुर, सिंहोरवा, चैनपुर, नोनहवां आदि का भारी बारिश में गड्ढों और जल जमाव के कारण दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ती ही रहती है।