डीबीएस न्यूज, फरेंदा: कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के मछली गांव के टोला बरगदही निवासी उमेश कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी के अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपकर स्टाफ नर्स पर धन उगाही की शिकायत की हैं।
शिकायती पत्र में उमेश कुमार ने लिखा है कि 10 दिन पूर्व वह अपने पत्नी निर्मला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया था। जो प्रसव पीड़ा में थी। स्टाप नर्स ने रेफर करने के नाम पर उससे पांच हजार रूपये ले लिए। प्रसूता की डिलेवरी नॉर्मल हुई। पीड़ित ने जब रुपये वापस लेने की मांग की, तो स्टाफ नर्स ने पैसा देने से मना कर दिया। पीड़ित ने अधीक्षक को लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।
वहीं इसी मामले में स्टाफ नर्स द्वारा ₹5000 मांगने का एक वीडियो भी वायरल हुआ था। जब पत्रकारों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एके श्रीवास्तव से इस मामले में पूछा तो उन्होंने बताया कि मामले की मुझे जानकारी नहीं है। वायरल वीडियो हमने देखा है जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।