सन्तोष कुमार की रिपोर्ट….
डीबीएस न्यूज़, वाराणसी: विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर विप्र फाउंडेशन आफ इंडिया द्वारा आयोजित पर्यटक सम्मान समारोह में उत्तर प्रदेश के पर्यटन राज्यमंत्री डा. नीलकंठ तिवारी जी ने कोरिया से पधारे Lee Kook Song , उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के सत्यम व अनामिका मिश्रा तथा चेन्नई से पधारे लिंगमूर्ति जी एवं चार राष्ट्रीय स्तर के टूरिस्ट गाईड को काशी में निर्मित अंगवस्त्र, काशी में बना काष्ठ उद्योग का वाल हैंगिंग, रुद्राक्ष माला प्रदान कर सम्मानित किया।इस अवसर पर संचालन का दायित्व स्वयं मैंने सम्भाला। मंत्री जी का स्वागत पंडित वेदमूर्ति शास्त्री व श्री विनय यादव ने किया। मंगलाचरण आचार्य उदित शास्त्री उर्फ बाड़ू महाराज ने प्रस्तुत किया।अवसर पर ASI के एरिया अधिकारीगण भी उपस्थित थे। सहयोगार्थ सुनील तिवारी ,अंकित ,लकी ,निशांत ,अतुल ,प्रदीप पांडे,प्रकाश ,शांतनु सहित अनेक गणमान्य नागरिक शामिल थे। मंत्री जी ने पर्यटन की दिशा में हो रहे कार्यों से अवगत भी कराया।