सन्तोष कुमार की रिपोर्ट…..
डीबीएस न्यूज़, बलरामपुर: जनपद बलरामपुर में आए दिन घटती रहती हैं बलात्कार की घटनाएं इसी प्रकरण में उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के बाद, बलरामपुर में भी एक छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। आरोपी चाचा भतीजे ने पहले छात्रा का अपहरण कर उसके साथ हैवानियत की। उसे बेरहमी से पीटा गया, जिससे उसके लिवर और आंत फट गए। पीड़िता को समय से इलाज नहीं मिला, जिससे उसकी मौत हो गई। इस मामले में अपर मुख्य सचिव गृह और एडीजी कानून व्यवस्था बलरामपुर जाएंगे। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार थोड़ी देर में बलरामपुर के लिए रवाना होंगे। बलरामपुर में भी हाथरस की ही तरह गैंगरेप की वीभत्स घटना हुई थी। इस मामले में सभी आरोपी पकड़े जा चुके हैं।
बता दें कि मंगलवार को एक निजी महाविद्यालय में बीकॉम प्रथम वर्ष में प्रवेश लेकर वापस आ रही छात्रा को गैसड़ी बाजार में चाचा-भतीजा अगवाकर अपने घर ले गए और दुष्कर्म किया। इसी दौरान आरोपियों ने छात्रा से मारपीट की। इससे छात्रा के लिवर और आंत में गंभीर चोट लग गई और काफी रक्तस्राव होने लगा। आरोपियों ने उसे गंभीर हालत में रिक्शे पर लादकर उसके घर के पास छुड़वा दिया। बिटिया बदहवास घर पहुंची और मां से पेट में दर्द होने की बात बताई। परिजन उसे अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गई। यह भी कहा जा रहा है कि आरोपियों की मनमानी के कारण बिटिया को समय से इलाज भी नहीं मिल पाया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लिवर तथा आंत में चोट व अत्यधिक रक्तस्राव की बात सामने आई थी। बुधवार देर शाम पुलिस ने भाई की तहरीर पर चाचा-भतीजे के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया।
सामूहिक दुष्कर्म व दरिंदगी की शिकार हुई बेटी के परिजन पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि घटना के सभी आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह लोग इंसाफ के लिए खुद सड़क पर उतरेंगे। महिलाओं का कहना है कि न्याय न मिला तो हम खुद आरोपियों का घर जला देंगे और चौराहे पर आत्मदाह कर लेंगे। परिजनों के इस रुख से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। गैसड़ी बाजार में भारी फोर्स तैनात कर दी गई है। मामले के विवेचक सीओ ने सभी आरोपियों को शीघ्र ही सलाखों के पीछे भेजने का भरोसा परिजनों को दिलाया है।