डीबीएस न्यूज, बृजमनगंज: महुलानी गांव में खेत में विशाल अजगर दिखने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गयी।
आपको बता दें कि बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा महुलानी में मंगलवार को धान की फसल कटाई करने मुस्तफा के खेत में अजगर देख ग्रामीण शोर मचाने लगे।
अजगर देखने के लिए सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठा हो गए। समाजसेवी महेश शर्मा ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया।
वन दरोगा हरिकेश नायक ने बताया कि अजगर को सुरक्षित पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया गया है।