डीबीएस न्यूज, उत्तर प्रदेश: राज्यसभा के 8 सांसदों के निलंबन के मुद्दे को विपक्ष ने कल सदन में उठाया। समेत विपक्षी दलों की मांग है कि सभी 8 सांसदों का निलंबन वापस लिया जाए। लेकिन राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू अपने फैसले से पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। वहीं, विपक्षी दलों ने सदन की कार्यवाही का बहिष्कार करने का फैसला लिया, जिसका फायदा सरकार को मिला। सदन से विपक्ष के सांसदों के नदारद रहने के कारण सरकार कल 7 बिल पास कराने में सफल रही।
पास हुए बिल–
● राष्ट्रीय न्यायालिक विज्ञान विश्वविद्यालय विधेयक, 2020
● कंपनी (संशोधन) विधेयक, 2020
● बैंककारी विनियमन (संशोधन) विधेयक, 2020
● आवश्यक वस्तु विधेयक, 2020
● प्रौद्योगिकी संस्थान विधियां विधेयक, 2020
● राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय विधेयक, 2020
● कराधान और अन्य विधि विधेयक, 2020
कांग्रेस ने मॉनसून सत्र के बहिष्कार का ऐलान किया है। कांग्रेस के सदस्यों ने राज्यसभा से वॉकआउट किया। कांग्रेस के अलावा समाजवादी पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, डीएमके, तृणमूल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, वामदल, आरजेडी, टीआरएस और बीएसपी ने भी कार्यवाही का बहिष्कार किया।