बरगदवा। बरगदवा थाना क्षेत्र के नौतनवा-ठूठीबारी मार्ग पर महाव के समीप शुक्रवार दोपहर ठूठीबारी की तरफ से आ रही तेज़ रफ़्तार बाइक ने सड़क पार कर रही दो बच्चियों को टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गई। इसी बीच सामने से आ रही आटो भी अनियंत्रित होकर सड़क की पटरी से नीचे उतर गई।
जिससे आटो में सवार एक व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद बाइक व आटो चालक वाहन छोड़ फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहन को अपने कब्जे में लेकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल के लिए भेज दिया।
घायलों की पहचान निचलौल थाना क्षेत्र की इटहिया निवासी 8 वर्षीय नीतू, कोल्हुई थाना क्षेत्र के जंगल गुलरिहा निवासी 7 वर्षीय वंदना एवं परसामलिक थाना क्षेत्र के पडौली निवासी 65 वर्षीय राजाराम के रूप में की गई।