डीबीएस न्यूज, सोनौली: नेपाल से भारत के तमाम महानगरों तक फैले मादक पदार्थ के नेटवर्क को तोड़ने के लिए अहम सुराग मिलने के बाद दो दिन के अंदर जिले की पुलिस एक अरब का चरस बरामद की है। दो दिन पहले कोल्हुई पुलिस ने पचास करोड़ की चरस के साथ गोरखपुर व शाहजहांपुर के तीन कैरियरों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद एसपी की गठित टीम ने सोनौली पुलिस की मदद से गुरुवार की रात 85 किलो चरस के साथ चार हैंडलरों को दबोचा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद चरस की कीमत 49 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। इस कार्रवाई में एक ग्रैंड विटारा ब्रेजा कार भी बरामद हुई है। नेपाल से आए चरस को हैंडलर भारतीय सीमा में कैरियरों के माध्यम से देश के महानगरों में भेजते थे।
पुलिस कार्यालय के तथागत सभागार में शुक्रवार को एसपी डॉ. कौस्तुभ ने एडिशनल एसपी आतिश कुमार सिंह, नौतनवा क्षेत्र के लिंक सीओ अनुज कुमार सिंह व गोरखपुर से आए पुलिस विभाग के नारकोटिक्स सेल के डिप्टी एसपी अनुज कुमार सिंह के साथ चरस तस्करी का खुलासा किया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दो दिन पहले 22 नवंबर को कोल्हुई पुलिस ने शाहजहांपुर जिले के मदनपुर थाना मदनापुर निवासी चंदेश्वर, गोरखपुर जिले के राजघाट थानाक्षेत्र के हसनगंज गीताप्रेस निवासी सोनू गुप्ता उर्फ रजत व गोरखपुर के तिवारीपुर थानाक्षेत्र के अधियारी बाग सूरज कुंड निवासी अर्जुन को गिरफ्तार किया था। उनके भी पास से लग्जरी कार बरामद हुई थी। चरस की बड़ी खेप बरामदगी के बाद एसपी डॉ. कौस्तुभ ने सोनौली कोतवाली के थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह, सोनौली चौकी इंचार्ज ब्रह्म कुमार उपाध्याय, कांस्टेबिल संजीव सिंह, विशाल सिंह व मनीष कुमार यादव की टीम के अलावा श्यामदेउरवा थाना के प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार सिंह, एसओजी प्रभारी महेन्द्र यादव, स्वॉट टीम प्रभारी अखिलेश कुमार सिंह, नगर चौकी इंचार्ज अंकित सिंह की टीम गठित की। अंकित सिंह सोनौली में चौकी इंचार्ज और महेंद्र यादव थाना प्रभारी रह चुके हैं।
सोनौली कोतवाली प्रभारी अभिषेक सिंह व चौकी इंचार्ज ब्रह्म कुमार उपाध्याय कोल्हुई में चरस बरामदगी से मिले अहम सुराग के आधार पर हैंडलरों का पता लगाने में जुट गए। उसी दौरान मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि नेपाल से चरस की एक बड़ी खेप तस्कर नेपाल से लाने वाले हैं। भगवानपुर की तरफ से चार पहिया वाहन के माध्यम से पिपरहिया चौराहा होते हुए गोरखपुर की ओर जाएंगे।
सोनौली पुलिस ने इस सूचना को सीओ नौतनवा आभा सिंह को देते हुए पिपरहिया चौराहे की ओर से भगवानपुर की तरफ से आने वाले रोड पर वाहन को रोक जांच की तो उसमें चार लोग मिले। उनके पास से दो बोरा चरस बरामद हुआ। बोरा को लेकर आरोपित पहले चावल बता रहे थे। उनका कहना था कि परिवार गोरखपुर रहता है। उन्हीं के लिए चावल ले जा रहे हैं। सीओ के निर्देश पर बोरा खोल तलाशी ली गई तो 85 किलो मादक पदार्थ चरस मिला। इसके बाद पुलिस संतोष पासवान निवासी बड़हरा टोला धुनका, संजय यादव निवासी श्यामकाट टोला जसवल, दीपक मिश्रा निवासी बड़हरा टोला हड़हवा व रामऔतार यादव निवासी बड़हरा टोला को गिरफ्तार किया। यह सभी सोनौली कोतवाली क्षेत्र के ही रहने वाले हैं।