नेपाल के भैरहवा में कांदू युवा सेवा समिति ने शुभकामना आदान-प्रदान कार्यक्रम समपंन्न हुआ। इस अवसर पर बुजुर्ग का सम्मान एवं स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि जगदीश गुप्ता भाजपा नेता रहे। विशिष्ट अतिथि के रुप में श्रीराम गुप्ता, वीरेंद्र श्रीवास्तव तालकेश्वर कांदू रहे।
शुभकामना आदान प्रदान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जगदीश गुप्ता ने कहा कि आपार हर्ष की बात है कि युवाओ द्वारा बुजुर्गों को सम्मान दिया जा रहा है यह देख कर अपनों की जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम होगा। विशिष्ट अतिथि श्रीराम गुप्ता ने कहा कि युवा जागरूक है यह कांदू समाज के लिए अच्छे संकेत है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से दुर्गा मद्धेशिया ,नेपाल वैश्य युवा संघ केंद्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मण गुप्ता ,कुबेर लोहिया ,अनिल गुप्ता ,मनोज ,सुधीर कांदू हरिश्चंद्र कांदू, सत्यजीवन प्रसाद गुप्ता ,पिंटू ,अनिल,राधा,ममता पूनम कांदू लगायत अन्य युवा सदस्य उपस्थित रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता गौतम गुप्ता ने किया।