महराजगंज। स्थानीय नगर के शंकर वाटिका मैरिज हाल में विजयादशमी के पावन पर्व व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस पर स्वयंसेवकों द्वारा शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघ चालक रमाशंकर गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में वक्ता के रूप में केके शुक्ला व राजीव द्विवेदी मौजूद रहे। वक्तायो ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस पर स्वयंसेवकों द्वारा शस्त्र पूजन कार्यक्रम पर विस्तृत जानकारी भी दी।
दौरान राजेश मद्धेशिया, केदारनाथ गुप्ता, सुनील यादव, कन्हैया, अवनीश नारायण त्रिपाठी, शिवाकांत, आशुतोष शुक्ला, अखिलेश्वर राव, चंद्रिका सिंह, हरकेश बहादुर यादव, देवेश श्रीवास्तव, नीरज, श्याम कुमार गुप्ता, महेंद्र कुमार गुप्ता, धर्मेंद्र कुमार गुप्ता, विनोद कुमार गुप्ता, कृष्णा गुप्ता, प्रखर गुप्ता, शुभम गुप्ता, प्रांजल गुप्ता सहित भारी संख्या में स्वयंसेवकों ने शस्त्र पूजन किया।