डीबीएस न्यूज़; महाराजगंज: लक्ष्मीपुर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिशुनपुर फुलवरिया का एक ऐसा मामला सामने आया है।
आपको बता दें कि पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बिशुनपुर फुलवरिया में कुछ ग्रामीण इस बात को लेकर उग्र हो गए हैं की स्थानीय मंदिर के सामने धार्मिक कार्य होने वाले बंजर जमीन पर गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा अवैध निर्माण कार्य करवाया जा रहा है।
उक्त अवैध निर्माण कार्य के विरोध में शिवपूजन चौहान, महेश सिंह, देवी शंकर मिश्र, झीनक प्रसाद, शंभू चौहान, विश्वनाथ, दयाराम, अनिल कुमार आदि ग्रामीणों ने इसकी शिकायत नौतनवा उप जिलाधिकारी प्रमोद कुमार को एक पत्रक सौंप किया।
ग्रामीणों का कहना है कि बीते 2 साल पहले इसी जमीन को लेकर ग्राम प्रधान द्वारा पंचायतन सुलहनामा किया गया था की उक्त जमीन पर कोई भी निर्माण कार्य नहीं कराया जाएगा। वह खलिहान है, वह जमीन बंजर है। लेकिन अब उसी सुलहनामा की अवमानना करते हुए ग्राम प्रधान द्वारा जबरन अवैध निर्माण कराया जा रहा है।