डी बी एस न्यूज डेस्क, सुनौली: अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन में दिनांक 21.10.2018 को थाना सोनौली पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति श्यामकाट पिपरहिया रोड से आता हुआ दिखाई दिया, पूछताछ करते हुए पुलिस टीम द्वारा तलाशी ली गयी तो उक्त व्यक्ति ने अपना नाम विनय विष्टा पुत्र शेरबहादुर विष्टा नि0 अर्जून चौपारी ग्राम पालिका-1 थाना अर्जून चौपारी जिला स्यान्जा नेपाल राष्ट्र बताया तथा तलाशी में उसके कब्जे से अवैध नशीली 22 शीशी लिक्विड डाइज़ापाम, 22 शीशी लिक्विड नूफिन तथा 22 शीशी लिक्विड फेनारगन बरामद कर गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में थाना सोनौली पर मु0अ0सं0-191/2018, धारा 8/22 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत कर जेल भेजा गया।
अभियुक्त का नाम व पता- विनय विष्टा पुत्र शेरबहादुर विष्टा नि0 अर्जून चौपारी ग्राम पालिका-1 थाना अर्जून चौपारी जिला स्यान्जा नेपाल राष्ट्र
बरामदगी-
1. लिक्विड डाइज़ापाम 22 शीशी (प्रत्येक 02एमएल)
2. लिक्विड नूफिन 22 शीशी (प्रत्येक 02एमएल)
3. लिक्विड फेनारगन 22 शीशी (प्रत्येक 02एमएल)
पुलिस टीम-
1.उ0नि0 विनोद कुमार राय थाना सोनौली जनपद महराजगंज
2.हे0 का0 जनार्दन मिश्र थाना सोनौली जनपद महराजगंज
3. का0 सुनील चौधरी थाना सोनौली जनपद महराजगंज