अंकित बरनवाल की रिपोर्ट
डीबीएस न्यूज़, नन्दौर: कल दिनांक 10 फरवरी दिन रविवार को बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सरस्वती जी की पूजा करने के बाद स्टूडेंट्स कोचिंग क्लासेज पी.डी. सेंटर एंड इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंग्लिश लैंगुएज में बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थियों के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता निर्देशक अंकित बरनवाल और सत्येंद्र गोंड़ ने किया ।व्यवस्था की जिम्मेदारी संदीप साहनी ने संभाली।सभी बच्चों को मॉडल पेपर देने के साथ -साथ पेन,स्केज देकर उनकी सफलता की कामना की गई। इस अवसर पर क्लास 8,9और 10के विद्याथीं मौजूद रहे और इसके साथ साथ आई के एम इंटर कॉलेज नंदौर के संस्थापक कमाल सर,इंजीनियर और आविस्कारक विपिन जायसवाल ,नाथनगर के प्राइमरी स्कूल के सहायक अध्यापक वाल्मीकि सर,फारूख सर ,इसके अलावा शोएब सर ,प्रदीप सर,रिजवान सर आदि सभी ने शिक्षा के महत्व को बताया।