सन्तोष कुमार की रिपोर्ट…..
डीबीएस न्यूज़, सिद्धार्थनगर: जनपद सिद्धार्थनगर में आबकारी पुलिस टीम ने अवैध कच्ची शराब बनाने वाले व बेचने वालों कक गिरफ्तार कर के जेल भेज दिया गया। और साथ ही 5 कुन्तल लहन व 20 लीटर अवैध कच्ची शराब भी बरामद की गई। जनपद सिद्धार्थनगर के रामअभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अऩ्तर्गत मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन व अजय कुमार श्रीवास्तव क्षेत्राधिकारी, इटवा के कुशल निर्देशन में थाना मिश्रौलिया व आबकारी पुलिस टीम जनपद सिद्धार्थनगर की संयुक्त टीम द्वारा अवैध शराब के निष्कर्षण व बिक्री करने वाले अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही की गयी।
बता दे कि थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर पर अवैध शराब के निष्कर्षण व बिक्री करने वाले अपराधियों के विरुद्ध मनोज कुमार त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक थाना मिश्रौलिया व धर्मेंद्र कुमार, आबकारी निरीक्षक मय पुलिस टीम के ग्राम ओदनाताल जोकईला बहोरवा घाट, थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर मे नदी के किनारे व खेतों में करीब 5 कुंटल लहन व 20 लीटर नाजायज कच्ची शराब बरामद की गई। उक्त घटनाक्रम में कार्यवाही कर लहन को नष्ट किया गया एवं लहन व कच्ची शराब रखने वाले दो व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है एवं उन्हे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।