संतकबीरनगर । जिले के सेमरियांवा ब्लाक से नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख मुमताज अहमद के सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश के प्रभारी गुलाम नबी आजाद होंगे। पूरे कार्यक्रम को कौमी एकता का रूप दिया गया है। इस समारोह का मुख्य आकर्षण जूनियर हाईस्कूल सेमरियांवा के परिसर मे आयोजित होने वाला मुशायरा है। इस मुशायरे मे देश विदेश के मुशायरो की शान समझे जाने वाले चर्चित शायर इमरान प्रतापगढी, अखिल भारतीय मुशायरा एवं कवि सम्मेलन के पर्याय अल्ताफ जिया, देश के कोने-कोने मे अपनी आवाज का जादू बिखरने और मुशायरो मे युवाओ को देशभक्ति का संदेश देते हुए जिले की रहनुमाई करने वाले युवा शायर असद महताब, चांदनी शबनम, हास्य व्यंग्य के पुरोधा संपत सरल, ओजस्वी कवयित्री अनामिका अंबर,लता हया, डा नदीम शाद, मलिक जादा जावेद और मंजूर उस्मानी शिरकत करेंगे। कार्यक्रम के आयोजक रोहित पाण्डेय ने बताया कि दिग्गज कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद 27 अक्टूबर को रात्रि साढे नौ बजे कार्यक्रम स्थल सेमरियांवा पहुचेंगे। रात्रि विश्राम खलीलाबाद मे करेंगे । उन्होने आम जनमानस से अधिक से अधिक संख्या मे पहुँच कर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की अपील किया है।