डीबीएस न्यूज,सिद्धार्थनगर: शोहरतगढ़ मंगलवार की देर रात सीमा चौकी पकडीहवा के जवानों ने सीमा स्तम्भ संख्या 553 /1(49) के पास भारत नेपाल सीमा पर एक तस्कर गिरफ्तार किया है जिसका नाम तारिक इकवाल पुत्र सिराजुद्दीन निवासी-गांव-सुल्तानपुरथाना-नौगढ़ बताया गया।जब्त किए गए सामान के साथ तस्कर को सीमा शुल्क कार्यालय ककरहवा, जिला- सिद्धार्थनगर को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया । इस दौरान सीमा चौकी पकडीहवा की स्पेशल पेट्रोलिंग पार्टी में उप निरीक्षक अमृत लाल,सहायक उप निरीक्षक किशोरी लाल,मुख्य आरक्षी कुमोद कुमार यादव,आरक्षी राजेन्द्र मीना,पदमा राम ,नितेश चौहान, राजनारायण शामिल रहे।