अजहरुद्दीन की रिपोर्ट…
डी बी एस न्यूज, पुरंदरपुर: आज पुरंदरपुर क्षेत्र की एकमा ग्रामसभा के कुछ ग्रामीण डीएम दफ्तर पर पहुच का अपने शिकायतों को अधिक बल देने का प्रयास किये।
ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय को ज्ञापन सौपा और अपने साथ न्याय की गुहार लगायी।
ग्रामीणो का आरोप है कि रामदीन चौरासिया पुत्र सहदेव चौरसिया जो अपने आप को पीएसीएल बैंक व केबीसीएल कम्पनी का एजेंट बताता था और लोगो को बहला फुसलाकर तकरीबन 50 लाख रुपये ले गया और बताया कि सभी लोगो का पैसा पांच सालों में दुगुना हो जाएगा। लेकिन ये सब एक फर्जी धकोशला था जब ग्रामीणों को असलियत की पता चली तो उनके पैरों से मानो जमीन ही खिसक गई।
लोग अपने अपने पैसो की मांग करने लगे लेकिन रामदीन चौरसिया के घर वाले मारपीट पर उतारू हुए रहते है।
लोगो का कहना है कि उन्हें अपने पैसे किसी भी तरह वापस चाहिए।