अयोध्या. राम मंदिर निर्माण की मांग को लेकर अयोध्या पहुंचे अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रमुख प्रवीण तोगड़िया के समर्थकों व पुलिस के बीच मंगलवार की दोपहर जमकर झड़प हुई। तोगड़िया समर्थक रामकोर्ट परिक्रमा पर अड़े हुए थे। हालांकि जिला प्रशासन की मनौव्वल के बाद तोगड़िया ने रामकोट परिक्रमा का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है। अब वह सरयू तट पर संकल्प सभा कर रहे हैं। जिला प्रशासन ने अयोध्या में हाई अलर्ट घोषित कर दिया और सीमाएं सील कर दी गई हैं। सिर्फ स्थानीय लोगों को ही आने-जाने दिया जा रहा है।
सोमवार को बिना अनुमित की संकल्प सभा-
- प्रवीण तोगड़िया ने सोमवार को सरयू तट पर बिना अनुमित के सभा की। जिसमें हजारों लोग शामिल हुए। इस दौरान तोगड़िया केंद्र सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने पीएम मोदी को आड़े हाथों लिया। कहा कि केंद्र सरकार अयोध्या में बाबरी मस्जिद बनवाने जा रही है।
- तोगड़िया ने कहा कि 32 साल से आरएसएस, भाजपा और वीएचपी एक ही मुद्दे को लेकर राम मंदिर का आंदोलन चला रहे थे कि संसद में कानून बनाकर राम मंदिर बने। लेकिन जब यही लोग पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में हैं तो राम मंदिर का दर्शन तक करने नहीं आते।
- भाजपा पर हमला बोलते हुए तोगड़िया ने कहा, दिल्ली में 500 करोड़ का बीजेपी दफ्तर बनवा लिया, मगर रामलला आज भी टाट में ही हैं। तोगड़िया ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि हमें अयोध्या में रहने से रोका गया। हमारे समर्थकों के खाने के सामान से लदे ट्रक को रोका गया, ऐसा तो मुलायम राज में हुआ था।
- प्रवीण तोगड़िया ने राजनीति में उतरने की घोषणा कर दी है। वह लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। अयोध्या से चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के तीन महीने के भीतर अयोध्या, काशी और मथुरा ले लेंगे। अल्पसंख्यक जनसंख्या नियंत्रण पर कानून बनाया जाएगा। पार्टी के नाम की घोषणा दिल्ली में होगी।