डीबीएस न्यूज, परसामालिक: रेहरा के रास्ते सभी बरामद खाद को तस्कर नेपाल भेजने के फिराक मे थे। अचानक पहुची एसएसबी टीम ने मौके से 17 बोरा डीएपी 3 बोरी यूरिया एक बाइक सहित एक व्यक्ति हिरासत मे लिया।
बताते चले की हर रोज की भातिं बीते गुरुवार को बीओपी भगवानपुर के जवान तारसेम लाल महेन्द्र यादव सुरेश अंचल आदि रेहरा नाके की पीलर नं 514/20 की तरफ गस्त पर निकले थे। इसी दौरान जवानों को देखकर कुछ लोग भागने लगे। जवानों ने भाग रहे लोगो को रुकने को कहा लेकिन सभी लोग भागने लगे। इसी दौरान मौके से एक बाइक डिस्कवर नं यूपी 56 एन 5573 पर सवार व्यक्ति को एसएसबी जवानों ने दौडाकर पकड लिया और झाडियों मे छिपाकर रखा गया। 17 बोरा डीएपी 3 बोरा युरिया को मौके से कब्जे मे लेकर अपने कैम्प भगवानपुर ले गई।
पुछताछ मे पकडे गये व्यक्ति ने अपना नाम रमेश पुत्र रामसुरत निवासी सोनपिपरी थाना नौतनवा बताया। सभी बरामद समानो को एसएसबी ने अग्रिम कार्यवाही हेतू नौतनवां कस्टम को सुपूर्द कर दिया।
चंद्र प्रकाश त्रिपाठी की रिपोर्ट