डीबीएस न्यूज, नौतनवां: भारत नेपाल सीमा सोनौली से लेकर लगभग 10 किलोमीटर तक अंतरराष्ट्रीय मुख्यमार्ग एनएच 24 पर पिछले कई दिनों से मालवाहक ट्रको का लंबी कतार लगी हुई है।
जिसको लेकर आए दिन कटिंग का काला खेल चर्चा का विषय बना रहता है। कटिंग के काले कारनामो की सुर्खियां पिछले कई दिनों से मीडिया उजागर कर रही थी।
कटिंग के काले कारनामे को संज्ञान में लेकर आज शुक्रवार को नौतनवा एसडीएम प्रमोद कुमार, थाना प्रभारी नौतनवा रामचंद्र राम और थानाध्यक्ष सुनौली आशुतोष कुमार सिंह पुलिस हमराहियों के साथ टोल प्लाजा से सुनौली बॉर्डर तक पैदल मार्च किया।
इस दौरान उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने माइक से अनाउंस करते हुए बेतरतीब खड़े मालवाहनो के चालको को कड़ी हिदायत दिए।
एसडीएम नौतनवां ने कहा कि सभी ट्रक ड्राइवर अपने ट्रक लेन में ही रहें फ्री लेन में ट्रक का पार्किंग न करें। फ्री लेन में किसी प्रकार के वाहन, बाइक, स्कूटर, चार पहिया वाहन या ट्रक कोई भी वाहन पार्क नहीं होने हैं। फ्री लाइन बिल्कुल खाली रहेगा।
वहीं सभी सुनौली के व्यापारीयों से भी अनुरोध किया की फ्री लाइन में किसी प्रकार के वाहन अपने दुकान के सामने पार्क न होने दें। अगर कोई पार्क करता है तो इसमें दुकानदारों की जवाबदेही बनेगी।
उपजिलाधिकारी ने कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि अगर कोई भी कटिंग करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 151 में जेल भेजा दिया जाएगा।