डीबीएस न्यूज, महाराजगंज: जनपद के नवागत बेसिक शिक्षा अधिकारी के रूप में बुधवार को ओमप्रकाश यादव ने कार्यभार ग्रहण कर लिया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद नवागत बीएसए ने बेसिक शिक्षा को नई बुलंदियों पर ले जाने की बात कही।
नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश यादव का स्वागत पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ महराजगंज द्वारा संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष संजय मणि त्रिपाठी द्वारा किया गया। इस अवसर पर जनपदीय अध्यक्ष अजय पाण्डेय , जिलामंत्री विनय पाठक, उपाध्यक्ष संजय राय, कोषाध्यक्ष संत कुमार, निचलौल अध्यक्ष राजेश मिश्रा, अरुण कुमार सैनी आदि उपस्थित रहे।
कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत नवागत बीएसए ने कहा कि उनके स्तर से शिक्षकों की कोई समस्या लंबित नहीं रहने पाएगी। शिक्षकों को बेहतर कार्य करने पर प्रोत्साहित किया जाएगा और अपने दायित्वों के प्रति लापरवाह शिक्षकों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट में बेसिक शिक्षा विभाग काफी नीचे पायदान पर है। कहा कि जिलाधिकारी के निर्देशन में शिक्षकों के सहयोग से जनपद की स्थिति बेहतर करने का पूरा प्रयास उनके स्तर से किया जाएगा।