डीबीएस न्यूज, महराजगंज: नौतनवां एसडीएम प्रमोद कुमार ने बड़े ही चालाकी से किसान बनकर पहुंचे खाद की दुकान पर तो पता चला कि 266 रुपये की खाद को यूरिया प्रति बोरी (45 केजी) 350 रुपये में बेचा जा रहा है, जिसका उचित मूल्य 266 रुपये है। किसान के वेश में एसडीएम ने 700 रुपये देकर दो बोरी यूरिया भी ली। उसका वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर लिया। साथ ही दुकानदार ने बताया कि जो तस्कर हैं, उनको 360 और किसान को 350 रुपये में एक बोरी खाद दी जाती है। इसी तरह एसडीएम ने दूसरी दुकान पर भी जांच की।
आपको बता दें कि जब किसान वेश में दुकान पर पहुंचे नौतनवां एसडीएम प्रमोद कुमार से दुकानदार ने निर्धारित मूल्य से अधिक की मांग कर दी। दूसरा दुकानदार भी अधिक मूल्य लेकर खाद की बिक्री करते दिखा। इस पर एसडीएम ने दोनों दुकानों को सील करा दिया।
एसडीएम ने बताया कि ग्राम जिगना स्थित खाद की दुकान दुबे ट्रेडर्स के विक्रेता रामानुज दुबे औचक जांच में यूरिया खाद 45 किलोग्राम प्रति बोरी 350 रुपये में दे रहे थे। जबकि मूल्य 266 रुपया है। बशीर आलम की दुकान पर छापेमारी में 350 रुपया किसानों को व 400 रुपया तस्करों को सप्लाई करने की बात सामने आई।
एसडीएम के द्वारा जिगिना चौराहे पर दो उर्वरक की दुकान की जांच की गई। स्वयं किसान बनकर यूूरिया खरीदी तो दुकानदार ने अधिक मूल्य लिया। उन्होंने बताया कि दूसरी दुकान के पास वह करीब एक घंटा तक रहे। दुकानदार ने एक घंटा में 16 बोरी यूूरिया अधिक मूल्य लेकर बेची। स्टाक रजिस्टर में गड़बड़ी मिली। पीओएस मशीन को कब्जे में लेकर इस दुकान को भी सील कर दिया गया। उन्होंने विभागीय कार्रवाई के लिए जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे दोनों दुकानदारों के खिलाफ केस दर्ज कराते हुए विभागीय कार्रवाई करें।
सोमवार की शाम करीब 7.45 बजे एसडीएम बाइक से एक कर्मी के साथ जिगिना गांव के चौराहे पर पहुंचे। उन्होंने चौराहे की चाय की दुकान पर बैठकर पहले उर्वरक की कालाबाजारी के बारे में जानकारी ली। उनकी गाड़ी काफी पीछे थी। फिर एसडीएम प्रमोद कुुमार गमछा ओढ़कर उर्वरक की दुकान पर पहुंचे। दुकानदार तनिक भाप नही पाया कि वह किससे अधिक पैसे की मांग कर रहा है दुकानदार ने बताया कि वह यूरिया प्रति बोरी (45 केजी) 350 रुपये में बेचता है, जिसका उचित मूल्य 266 रुपये है। एसडीएम ने 700 रुपये देकर दो बोरी यूरिया ली। इसके साथ ही दुकानदार ने बताया कि तस्करो को 360 और किसान को 350 रुपये में एक बोरी खाद दी जाती है। इसी तरह एसडीएम ने दूसरी दुकान पर भी जांच की।