bgggAds.
डीबीएस न्यूज, नौतनवां: बीती रात को नौतनवां एसडीएम ने जुआरी बनकर जुए के अड्डे का भंडाफोड़ कर दिया।
एसडीएम प्रमोद कुमार को सूचना मिली कल गोवर्धन पूजा पर परूवा जगा रहे तहसील के पीछे एक मकान में कई लोगों द्वारा जुआ खेला जा रहा है।
इस पर तेज रुख अख्तियार करते हुए नौतनवा एसडीएम और क्षेत्राधिकारी अजय सिंह चौहान मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।
नौतनव एसडीएम बड़े कलात्मक तरीके से जुआरी बन मकान पर पहुंचे तो वहां इंट्री देने वाला पहले से ही मौजूद था। लाइन देने वाले व्यक्ति को भनक भी नहीं लगी कि वह एसडीएम से बात कर रहा है।
जुआरी बन एसडीएम बोले हम हु परूवा जगाइब, चला हमोक खेलेक बा।
बेखौफ अंदाज में जुआरियों ने नया चेहरा होने के बावजूद ध्यान नहीं दिया। कुछ देर बाद फोर्स के साथ उन्होंने छापा मारा, तो जुआरियों के चेहरों का रंग उड़ गया।
जुआ खेल रहे अड्डे से 2 जुआरी भी पकड़े गए है। इसके अलावा कुछ मोटरसाइकिलें पुलिस लॉक तोड़ नौतनवां थाने लेकर आई है। जुआ अड्डे पर छापेमारी के दौरान की
गई वीडियो में साफ दिख रहा कि लोग बोल रहे कि साहब दीपावली पर वे खेल रहे है। इस पर थोड़ा बहस भी की गई।हालांकि कई जुआरी भागने में भी कामयाब रहे।
उल्लेखनीय है कि चल रहे जुआ खेल में कुछ नेतापक्ष के संबंधी भी शामिल थे जिसकी चर्चा पूरे नगर क्षेत्र में चहुओर चल रही हैं।
https://youtu.be/Pp7qipxDP5U