डी बी एस न्यूज,नौतनवा: उपजिलाधिकारी मदन कुमार के नेतृत्व में तहसीलदार नरेश चंद एवं नायब तहसीलदार रवि कुमार ¨सह ने शुक्रवार को तहसील क्षेत्र के कई धान खरीद केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। अधिकारियों ने धान खरीद की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान धान खरीद में लापरवाही एवं रुचि न लेने पर एक क्रय केंद्र प्रभारी को कड़ी फटकार लगाते हुए हिदायत भी दी। उपजिलाधिकारी मदन कुमार शुक्रवार को नगर स्थित मंडी समिति, क्रय-विक्रय, देवघट्टी, सिरसिया, बैकुंठपुर, गजरही, परसा खुर्द, बेलहिया, लक्ष्मीपुर, महुअवा, अड्डा बाजार, पकरडीहा, बसंतपुर हरैया आदि स्थानों पर स्थित धान खरीद केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने किसानों को जागरूक करते हुए कहा कि आपके द्वारा मेहनत से उगाई गई धान को बाजारों में बेचकर खुद को आर्थिक हानि पहुंचाई जा रही है। उन्होंने बताया कि यदि आप लोग अपने-अपने फसलों को धान खरीद केंद्रों पर ही बेचें तो बाजार से करीब पांच सौ रुपये तक का आप लोगों को अधिक लाभ मिलेगा। एसडीएम ने कहा कि यदि किसी भी अन्नदाता को धान केंद्रों पर फसल विक्रय करने में दिक्कतें आती हैं तो वह नि:संकोच उनके सीयूजी नंबर पर अथवा उनसे मिलकर अपनी समस्या बताएं।