डी बी एस न्यूज,नौतनवा: उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल महराजगंज जनपद के जिलाध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल के नेतृत्व में दर्जनों व्यापारी मंगलवार को नगर में उत्पन्न अवैध पार्किग वसूली की समस्या को लेकर उपजिलाधिकारी मदन कुमार से मिले। व्यापरियों ने एसडीएम को ज्ञापन पत्र सौंपकर मामले में कार्रवाई की मांग की। मांग पत्र को अमल में न लाने पर सड़क पर उतर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी। उपजिलाधिकारी मदन कुमार को सौंपे गए ज्ञापन पत्र में व्यापारियों ने लिखा है कि नगर पालिका परिषद नौतनवा में पार्किंग हेतु कोई भूमि न होने के बावजूद पीडब्ल्यूडी की सड़क की पटरी को ही पार्किंग स्थल बताकर स्थानीय नपा प्रशासन द्वारा वाहनों से पार्किंग के नाम पर अवैध रूप से वसूली की जा रही है। इतना ही नहीं लोड व अनलोड से हटकर केवल आवागमन के लिए मुख्य मार्ग से चलने वाले वाहनों से भी लाठी-डंडों के बल पर अवैध वसूली की जा रही हैं। आरोप है कि यदि कोई भी व्यक्ति इस अवैध वसूली का विरोध करता है तो कुछ मनबढ़ किस्म के लोग नपा प्रशासन की सह में उससे मारपीट पर भी आमादा हो जाते हैं। जिससे आए दिन राहगीरों एवं मनबढ़ों के बीच नोक-झोंक भी होती रहती है। मामले में व्यापारियों ने उपजिलाधिकारी से इसकी जांच कराकर ठोस कार्रवाई करने की मांग की है। पत्र में लिखा है कि यदि शीघ्र ही इस अवैध वसूली का खेल बंद नहीं कराया गया तो नगर के समस्त व्यापारी सड़क पर उतर निर्णायक आंदोलन करने को बाध्य होंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की होगी। पत्र सौंपते समय पूर्व चेयरमैन सीताराम लोहिया, रमेश गुप्ता, ईश्वरचंद जायसवाल, राजीव शर्मा, सूरज खां, ठाकुर लाल अग्रहरि, नफीस अंसारी, अजय श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।