डी बी एस न्यूज, नौतनवां: नौतनवां और सुनौली क्षेत्रों में रविवार शाम 4 बजे तक गुल रहेगी बिजली।
नौतनवां नगर पालिका से लगभग 100 गाँवो को बिजली मिलती है इसी तरह सुनौली उपकेंद्र से भी लगभग सौ गाँवो को बिजली प्राप्त होती है। रविवार को नवनिर्मित 132 केबीए बिधुत उपकेंद्र सम्पतिहा से नौतनवां को जोड़ने का काम होगा यह काम लगभग नौ बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा।
इससे नौतनवां सहित सुनौली क्षेत्रो की बिधुत संचालन ठप रहेगा। इस बारे में नौतनवां बिधुत बितरण खंड के एक्सईएन मनीराम यादव ने बताया कि रविवार को नौ बजे से शाम चार बजे तक सम्पतिहा और नौतनवां बिधुत उपकेंद्र 132 केबीए को जोड़ने का काम होगा इस बीच बिधुत सुपली ठप रहेगा।काम पूरा होते ही बिधुत फीडरों को जोड़ दिया जायेगा।