- नौतनवां अधिशासी अधिकारी तलब, मानवाधिकार ने मांग स्पष्टीकरण
- डी बी एस न्यूज, नौतनवां: नौतनवां रेलवे स्टेशन के पास नगर पालिका के वार्ड नं 10 शास्त्री नगर की एक बृद्ध महिला गेना देवी का मकान नगरपालिका द्वारा जालसाजी कर उससे छीन लिया गया।
गेना देवी उर्फ ज्ञान देवी पत्नी बैजनाथ अग्रहरि का नाम सन 1997 से 2017 तक नगर पालिका में दर्ज था फिर अचानक महिला को किन्ही स्त्रोतों से मालूम हुआ कि उसका नाम नगर पालिका नौतनवां से गायब हो गया है पता करवाने पर महिला को ज्ञात हुआ कि बात सही है और फर्जी शपथ पत्र लगाकर नगर पालिका द्वारा महिला के नाम को उसके मकान से हटा दिया गया है। महिला ने नौतनवां उपजिलाधिकारी को शिकायत पत्र सौप मामले की जांच कर न्याय की मांग की है।
इसकी शिकायत महिला ने मानवाधिकार मंत्रालय से भी की थी जिसकी स्पष्टता आख्या नौतनवां नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी से 15 दिनों के अंदर देने को कही गयी है।