डी बी एस न्यूज, नौतनवां: ग्रामसभा बैरिहवाँ में ग्रामीणों ने ग्रामसभा में विकाश के नाम पर सरकारी धन की भारी लूट खसोट का मामला प्रकाश में आया है।
वीडियो के लिए क्लिक करे।🖕
इसकी खबर जब ग्रामीणों ने डी बी एस न्यूज टीम को दिया तो हमारी टीम ने इस मामले की तह तक जा कर देखा तो कही न कही इस मामले में गंभीरता नजर आ ही रही थी।
वहाँ मौजूद करीब पचासों लोगो ने भारी स्वर में सरकारी धन की बंदर बाँट की बात कही और इस मामले में कुछ जरुरी साक्ष्य भी साथ रखे हुए थे।
ग्राम वालो ने मांग किया है कि वह ग्रामप्रधान और सचिव द्वारा 2016 से 2019 तक के सभी कार्यो का जांच जिले के टीम से करवाना चाहते है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि बैरिहवाँ ग्रामसभा में प्रधान और सचिव की मिली भगत से लाखों रुपये फ़र्ज़ी तरीके से निकाल कर खा लिए है।
ग्रामसभा में सड़क, स्ट्रीट लाइट, कुएं की उच्चरिकरण, राबिश गिराना, ठण्ड में अलाव व् शमशान घाट आदि के नाम कार्य दिखाकर पचासों लाख रूपये ब्लॉक के कर्मचारियों के मिली भगत के द्वारा निकाल कर खा लिया गया है, जन सुचना के अधिकार के तहत मांगी सुचना भी ब्लॉक अधिकारियो द्वारा उपलब्ध नही करायी जाती है।
आरटीआई के तहत सुचना मांगने वालों में रूद्र देव त्रिपाठी, नसीरुद्दीन अंसारी, महेन्दर मिश्रा, श्यामबहादुर थापा उर्फ़ गोपाल है।
ग्रामीणों ने बताया कि आज तक कभी भी कार्ययोजना की बैठक तक नही हुई है ग्रामप्रधान और सचिव की मिलीभगत से फर्जी तरीके से कार्ययोजना तैयार कर लूट खसोट करते रहे है।
ग्रामसभा में परिवार रजिस्टर की मात्र रखरखाव में लाखों रूपये निकाले गए है। शौचालय के नाम पर आज तक किसी को भी एक शौचालय का चेक नही दिया गया है और प्रधान स्वयं कुछ लोगो को 300 सौ ईंट और 2 बोरी सीमेंट दे कर छोटा सा शौचालय बनवाया है जिसकी दरवाजा लगभग चार फीट की है लोगो ने शिकायत की है कि लोगो को सर झुका कर शौचालय में घुसना पङ रहा है। जो भी प्रधान द्वारा कुछ शौचालय का निर्माण करवाया गया है उसकी टंकी में भी रिम पड़ी हुई है जबकि सरकारी मानक के अनुसार रिम मान्य नही है।
जिसमे मुख्य रूप से रुद्रदेव मणि त्रिपाठी, नसीरुद्दीन सिद्दकी, राकेश मिश्रा, महेंद्र मिश्र, मकड़ी बाबा, हरिराम, योगेंद्र, गोरखनाथ, साधू, सयोध्या गौतम, कर्मदेव मणि, राजेंद्र मिश्रा, कृष्ण मोहन, श्याम, हीरा सहित तमाम ग्रामीणे ने आक्रोश व्यक्त किया।