डीबीएस न्यूज, नौतनवां: डीबीएस एकेडमी पुरैनिहा के बच्चो ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस। स्कूल में इस राष्ट्रीय पर्व पर पूरे बच्चो में हर्ष-उल्लास के साथ प्रबंधन समिति के सचिव श्री चन्द बरनवाल ने झंडारोहण की तो मुख्यातिथि ग्रामप्रधान रामदेव चौधरी ने भारतमाता के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। झंडारोहण होने के बाद सभी ने झंडे को सलामी दी इसके साथ ही राष्ट्रगान पूरे श्रद्धा से गाया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या रोमा बरनवाल ने सभी अतिथियो को स्वतंत्रता दिवस की सुभकामनाये दिया इस दौरान कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में रिया यादव और संध्या मद्धेशिया ने स्वागत गीत गा कर मुख्यातिथि का स्वागत किया तो देवराज साहनी ने अपने अंग्रेजी भाषण में स्वतंत्रता का इतिहास और स्वतंत्रता के महत्व को बताया। अजीत गौड़ ने भी अपने ज्वलंत शब्दो मे भाषण दिया तो सगुन जायसवाल ने राष्ट्र गीत बड़े ही मधुर स्वर में गा कर सबको मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन संदीप शर्मा ने किया।
बिद्यालय प्रांगण से एक भब्य प्रभात फेरी निकल कर पूरे रिहायशी इलाके से होते हुए पुनः बिद्यालय में आ कर समाप्त हो गया प्रभातफेरी के दौरान बच्चे माइक में नारे लगाते भारत माता की जय, पंद्रह अगस्त अमर रहे, महात्मागांधी अमर रहे, आदि सभी महापुरुषों अमर रहे, देश की सेवा हम करेंगे हम करेंगे का नारा लगाते हर्षोपुलकित दिखे। विद्यालय के बालमंत्रिमंडल के बच्चो ने भी बड़े ही तत्परता के साथ प्रभातफेरी में बच्चो को व्यवस्थित कर रखा था। इस पर रास्ते मे लोगो ने प्रभात फेरी की खूब सराहना करते रहे।
इस राष्ट्रीय पर्व पर विजय चन्द बरनवाल, दिनेश वरुण, चंद्रशेखर गौतम, संजय पाल, विनोद, शिवम जायसवाल सर, सावित्री बरनवाल मैम, प्रीति मद्धेशिया मैम, नेहा जायसवाल मिस, सलमा खातून मिस, प्रगति सिंह मिस, उस्मान खान आदि उपस्थित रहे