डीबीएस न्यूज नौतनवा: पुलिस क्षेत्राधिकारी राजू कुमार साव ने गुरुवार को नौतनवा थाना का निरीक्षण किया। इस दौरान शौचालय, महिला प्रतीक्षालय, होमगार्ड कक्ष में सफाई व्यवस्था संतोषजनक न मिलने पर उन्होंने पुलिस कर्मियों को कड़ी हिदायत दी।
नौतनवा थाना में दूसरे दिन सीओ राजू कुमार साव निरीक्षण करने थाने में पहुंचे। अपने वाहन से उतरते ही बैरक नं. तीन, होमगार्ड कक्ष, महिला प्रतीक्षालय एवं शौचालय का निरीक्षण किया। शौचालय में गंदगी को देख सीओ ने पुलिस कर्मियों को स्वच्छता के बारे में स्वंय जिम्मेदार ठहराया। सीओ ने सफाई के साथ-साथ अनुशासन का भी संदेश दिया। उन्होंने वर्दी से लेकर थाने में आने वाले फरियादियों से मधुर व्यवहार करने, लंबित शिकायतों व विवेचनाओं का जल्द निस्तारण करने का निर्देश दिया। इसके उपरांत आगामी बकरीद, नाग पंचमी, स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन पर्व को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में शांति व्यवस्था को कायम रखना पुलिस की जिम्मेदारी को बताया। इस मौके पर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर गजेंद्र राय, चौकी प्रभारी नीरज राय, सूर्य प्रकाश पांडेय, रवि प्रकाश, अरुण पांडेय, रामनाथ गुप्ता, सोनू यादव, अमित यादव, अर्चन देवी, रिकू यादव, राजेश यादव, गंगाराम वर्मा, मनीष कुमार, अमरेश यादव, रामाशीष, राम गणेश आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।