डीबीएस न्यूज, सोनौली: भारत-नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में नशे के अवैध कारोबार जमाने से ही फलते फूलते आये है जिस पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर तमाम अवैध कार्य वासियों को जेल के सलाखों के पीछे भेजती रहती है लेकिन फिर भी यह कहना तनिक भी असल नहीं होगा कि नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने में पुलिस को सफलता हासिल हो पाई है।
नशे के कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य पुलिस ने एक नया पैंतरा अपनाया है। हम आपको बताा दें की सनौली क्षेत्र के तीन नशीले कारोबारियों की सम्पत्ति कुर्क होगी। पुलिस ने इसको लेकर नोटिस भी जारी कर दिया है। नशे के कारोबार करने के मामले में सोनौली कोतवाली क्षेत्र के तीन लोगों के अधिक संपत्तियों को जप्त किए जाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
पुलिस के मुताबिक सरहदी क्षेत्र के सोनौली कोतवाली अंतर्गत हबीब खान निवासी गौतम बुद्ध नगर, समरेंद्र व दिनेश लोधी निवासी कैलाश नगर द्वारा अवैध रूप से अर्जित किए गए संपत्तियों को जप्त करने के लिए शासन द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इन्हें नोटिस जारी कर दिया गया है।
इस सम्बन्ध में सोनौली कोतवाल आशुतोष सिंह ने बताया शासन द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गई है। तीनों अवैध कारोबारियों को नोटिस भेज दी गई है।