डीबीएस न्यूज, महराजगंज: महराजगंज जनपद के कोल्हुई क्षेत्र के परसौना में सी न्यूज आंफिस पर ब्यूरो चीफ अंगद शर्मा के नेतृत्व में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहें प्रेस क्लब ऑफ महराजगंज के जिला अध्यक्ष अमित त्रिपाठी द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया और साथ ही सीन्यूज के रिपोर्टरों को व वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित किया गया साथ ही सी न्यूज ब्यूरो चीफ अंगद शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि को सम्मानित किया गया।
वही प्रेस क्लब आंफ महराजगंज के जिला अध्यक्ष ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहाँ कि पत्रकार एक समाज सेवी होते है जो अपना अमूल्य समय अपने क्षेत्र व समाज के लोगों के आवाज बनेना का कार्य करते है। सरकार को यह चाहिए की पत्रकारों की रक्षा सुनिश्चित करे और सभी पत्रकारों का सम्मान करे। साथ उन्होंने सी न्यूज भारत के ब्यूरो चीफ के कार्यो का सराहना करते हुए कहा कि इस
तरह का कार्यक्रम पत्रकारों का जोड़ने का कार्य करता है, इस तरह के कार्यक्रम अवश्यक होना चाहिए वही सी न्यूज के ब्यूरो चीफ ने पत्रकारों का धन्यवाद करते हुए कहाँ कि पत्रकार समाज के एक विभिन्न अंग है। सभी पत्रकारों को अपने – अपने क्षेत्र की खबर निष्पक्ष और प्रमुखता से उठाना चाहिए जिससे दबे कुचले लोगों की आवाज अधिकारियों तक पहुंच सके।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार कलाधर मिश्रा, अवधेश वर्मा, रामकिशुन, अभिलाष कुमार चतुर्वेदी, महमूद आलम, देव अग्रहरि, सीता राम चौरसिया, इरफान खान, अनवरी अंसारी, मुशीर आलम,राजा अग्रहरि, बृजकिशोर चौधरी उपस्थित रहें।