डीबीएस न्यूज, नौतनवां: आज 2 अक्टूबर को नौतनवां में पुलवामा हमले में देश के लिये शहीद हुये अमर शहीदो की याद में नौतनवां नगर में स्थित छपवा तिराहा पर अमर ज्योति व अमर ज्वान शहीद स्मारक का अनावरण किया गया।
आपको बता दें कि आज शुक्रवार को मुख्य अतिथि नगर विधायक अमन मणि त्रिपाठी व नगर पालिका चेयरमैन गुड्डू खान द्वारा फीता काट कर स्मारक का अनावरण व उदघाटन किया गया।
वही सेना के जवानों ने तमाम कलात्मक तरीके से अनावरण कार्यक्रम को सुशोभित किया। सेना के जवानों ने शहीदों के सम्मान में बंदूक नीचे का सलामी भी दी।
मुख्य अतिथि नगर विधायक अमन मणि त्रिपाठी ने पुलवामा हमले में शहीद हुये अमर ज्वान को याद कर कहा कि देश के लिये शहीद हुये जवानों के बलिदान को कभी भुलाया नही जा सकता। देश की रक्षा हमारे सैनिक अपनी जान दे कर करते है जिससे आज हमारा देश सुरक्षित है।
इस अवसर पर नगर पालिका चेयरमैन गुड्डू खान ने कहा कि आज हमारा देश सैनिको की देन है जो आज हम सुरक्षित है।
इस अवसर पर एसएसबी जवान, पुलिस बल, सभासदगण , पूर्व सैनिक, नगर पालिका के तमाम कर्मचारी, सहित आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।