डी बी एस न्यूज, महराजगंज : कलेक्ट्रेट परिसर स्थित धरना स्थल पर जयप्रकाश पटेल की अध्यक्षता में पीएसीएल निवेशकों की शुक्रवार को हुई बैठक में मान्यता प्राप्त कंपनी में जमा रुपये वापस न मिलने का मुद्दा छाया रहा। निवेशकों ने कंपनी के अधिकारियों पर 58000 करोड़ रुपये हड़पने के आरोप लगाए और सूद समेत मूल धन की वापसी के लिए सेबी व प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। निवेशकों ने कहा कि हम लोगों ने भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कंपनी पीएसीएल में अपनी गाढ़ी कमाई का कुछ अंश बच्चों की पढ़ाई व लड़की की शादी के लिए जमा किए थे लेकिन 22 अगस्त 14 को कंपनी बंद कर दी गई। इस मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने बंद कंपनी की सारी संपत्ति बेच कर निवेशकों का धन ब्याज सहित वापस करने का आदेश फरवरी 16 में दिया पर केवल 20 फीसद निवेशकों का ही पैसा वापस किया गया। अभी भी जनपद समेत विभिन्न जिलों के 80 फीसद निवेशक पैसा वापसी की आस में भटक रहे हैं। हम सबकी मांग है कि ब्याज सहित पैसा वापस हो। इस अवसर पर आबिद अली, राम प्रसाद विश्वकर्मा, अनिल कुमार गुप्त, हरिलाल वर्मा, जयप्रकाश दास, अयोध्या प्रसाद, रविद्र कुमार गुप्त, राम दुलारे, त्रियुगी प्रसाद, मोहर्रम अली, राजेंद्र, बसंत आदि निवेशक उपस्थित रहे।